top of page
Search
Writer's pictureIndian Press Council

निष्पक्ष होनी चाहिए पत्रकारिता: वीसी मिश्रा

-इंडियन प्रेस काउंसिल द्वारा कुंडा डाक बंगले में पत्रकारिता दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

कुंडा। आपसी समंजस्य व एकजुटता से ही कलम के सिपाही पत्रकारों की समाज में पहचान होती है। समाज व देश को अपने कलम की धार से आइना दिखाने वाले पत्रकार किसी के पहचान का मोहताज नहीं है। लेकिन हम पत्रकारों को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़नी चाहिए, इसी में हम सबों के साथ समाज व देश की भी भलाई समाहित है। उक्त बातें कुंडा कस्बा स्थित डाक बंगला परिसर में गुरुवार को इंडियन प्रेस काउंसिल द्वारा पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडियन प्रेस काउंसिल के संस्थापक वीसी मिश्रा ने कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहाकि पत्रकारिता निष्पक्ष होनी चाहिए। दोनो पक्षों की गहन पड़ताल के बाद ही समाचार दिए जाएं। निष्पक्षता ही एक पत्रकार का आभूषण है। राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप कुमार ने कहा कि पत्रकारों के हित एवं संगठन मजबूती के लिए सबको साथ लेकर उद्देश्यों के अनुरूप काम करने की जरूरत है। वहीं सभी पत्रकारों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर संगठन को नये आयाम देना इंडियन प्रेस काउंसिल की प्राथमिकता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला संरक्षक अजय मिश्रा ने कहाकि उदंत मार्तंड की स्थापना दिवस को पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने पत्रकारिता के लंबे दौर पर प्रकाश डालते हुए कहा वर्तमान में पत्रकारिता थोड़ा संक्रमणीय दौर से गुजर रही है। इस पर कहीं न कहीं व्यवसायिकता हावी है। पत्रकारों का आए दिन उत्पीड़न हो रहा है। ऐसे में इंडियन प्रेस काउंसिल पत्रकारों के हितों को लेकर सदैव संघर्ष करता रहेगा। पत्रकारों की जो भी समस्याएं हैं, उनको लेकर जिला प्रशासन से शासन तक निराकरण कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जिलाध्यक्ष रायबरेली रोहित पांडेय ने कहा कि रायबरेली में भी संगठन की नीव रखी जा चुकी है। जल्द ही कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। कार्यक्रम को संतोष गुप्ता सोनू, दिनेश पाल, संदीप साहू, सुजीत मिश्रा आदि ने संबोधित करते हुए संगठन के विस्तार पर बल दिया। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस पर संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के सम्मानित रक्तदाता रक्तदान करेंगे।कार्यक्रम में संगठन के जिला कोषाध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा के दादा रामानुज मिश्रा, पिता राम आसरे मिश्रा, पत्रकार देवी शरण मिश्रा की मां के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की गई। इस मौके पर राहुल यादव, सुभाष सोनकर, संदीप यादव समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page